होली मिलन समारोह से पारस्परिक सौहार्द्र और हर्षोउल्लास की सभी को अनुभूति हुई

आज मंगलवार होली दिन होली मिलन समारोह श्री कन्हैया गेस्ट हाउस में बड़े उत्साह व धूम धाम से मनाया गया ।

होली हिन्दू धर्म का अति महत्वपूर्ण पारस्परिक प्रेम सौहार्द्र बढ़ाने वाला एवं बिछड़े लोगों का पारस्परिक राग द्वेष व संघर्षीय स्वरूपों को मिटाने वाला पारस्परिक मिलने जुड़ने जोड़ने वाला एक दूसरे को गले लगने लगाने वाला महत्वपूर्ण त्यौहार है

  1. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक अजय कुमार ने की सहयोग राजकुमार सजातीय उरई बजरिया ने  किया और भी उरई नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें पारस्परिक सौहार्द्र और  हर्षोउल्लास की सभी को अनुभूति हुई ।
  2. उपस्थित लोगों में सन्तोष कुमार महावरे पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका उरई , श्री मनमोहन जी रत्नाकर ; उ०प्र० पुलिस , वरिष्ठ नागरिक श्री बाबू लाल जी बघेल उरई , वरिष्ठ नागरिक श्री निरंजन जी बघौरा उरई , प्रेम कुमार पटारिया उरई , जितेन्द्र सिंह नया पटेलनगर उरई, सन्तराम जी बघौरा , पवन रत्नाकर बघौरा उरई , अनिल कुमार ढाढ़ी कोंच उरई , जसवन्त सिंह चौहान , जितेन्द्र कुमार घनघौरिया , राजेन्द्र कुमार बजरिया उरई , वीरेन्द्र कुमार गोपालपुरा उरई , भगवानदास पीपरा नया पटेलनगर उरई, अमित कुमार राजेन्द्र नगर उरई , मनोज कुमार चन्देल इटौरा / उरई , बिटिया कु०केतन उरई , डा० प्रभूदयाल पीपर सचिव मानवसेवा समाज उरई , राम कुमार पीपर उरई /भोपाल , रवि कुमार पीपर डाक विभाग इन्सपेक्टर नया रामनगर उरई आदि उपस्थित लोगों ने भाग लिया व अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
  3. साथ ही स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई । जो एक अच्छा हार्दिक पारस्परिक प्रेम व्यवहार व सौहार्द का प्रतीक रहा और प्रेममयी स्वरूप से सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्टर : डा० बनवारी लाल पीपर “शास्त्री”

Share.