गृह मंत्री ने बुलायी दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग 

  • सुरक्षाबलों को जम्मू के सिधरा इलाके में बड़ी कामयाबी हाथ लगी,
  • बैठक में रॉ, एनआईए चीफ और एलजी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने की साजिश को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।

इस बैठक में गृहमंत्री ने आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने पर जोर दिया और सभी जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिये।

इस बैठक में रॉ, एनआईए चीफ और एलजी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

बताया गया कि बैठक में घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम चर्चा हुई। आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को जम्मू के सिधरा इलाके में बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जहां भारी संख्या में गोला-बारूद लेकर चल रहे चार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।

इस बड़े एनकाउंटर के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई।

Share.