घर में अचानक करंट दौड़ा ,जिससे पूरे परिवार में  मचा हड़कंप 

■■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी  focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■■■

आपको बता दें कि मामला झांसी के थाना पूँछ का है,जहां पर अमर सिंह के मकान के ऊपर से 11 हजार की लाइन निकली हुई है।

रात 9 बजे लाइन टूट जाने से पूरे घर में अचानक करंट दौड़ गया,जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।गनीमत यह रही की करंट की चपेट में परिवार का कोई व्यक्ति नहीं आया,अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।

घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है।पीड़ित परिवार के लोगों ने विद्युत विभाग को फोन कर सूचना दी।लेकिन मौके पर विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी नहीं आया।

यह विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही है

और बाद में किसी तरह लाइन को कटवाया गया।

Share.