जालौन नगर के सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में बच्चों को दिए जाते हैं संस्कार शुरुआत ईश्वर वंदना से होती है
————————————————
आपको बता दे जालौन नगर के गूढ़ा रोड पर सेठ बीरेन्द कुमार पब्लिक स्कूल मौजूद है जहां न्यूज़ 24×7 की पड़ताल की गई देखा गया बच्चों की शुरुआत ईश्वर वंदना से होती है वही प्रतिदिन राष्ट्रगीत और नेक मार्ग पर चलने की शपथ के साथ-साथ किसी बच्चे की बर्थडे के दिन विधालय परिवार के बीच सम्मानित किया जाने से बच्चे प्रसन्न हो जाते हैं वहीं हर बच्चा अपनी बारी का इंतजार करता है।
इस विद्यालय में लगभग 900 बच्चे हैं जो अनुशासित होने के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
आपको बता दे कि देश को सुसंस्कृत व सुसंपन्न बनाने के लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है परंतु शिक्षा के साथ संस्कार भी हो तो वह देश ज्ञान संपन्न होकर विश्व का सिरमौर बन सकता है। जैसा कि यहाँ विधालय परिवार मे देखा जा सकता है
अतः बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी अति आवश्यक है।
बच्चों का नैतिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास हो, इसके लिए यहाँ शिक्षक भी अध्ययन और अध्यात्म के प्रति समर्पित होते हुए शिक्षा में अच्छे संस्कारों को सम्मिलित कर नए भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है।
रिपोर्ट फोकस न्यूज 24×7 से महेश चौधरी जालौन