जालौन इटावा के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलो का भ्रमण किया छात्रावास के छात्रो ने ।
जालौन के जगम्मनपुर का पंचनदा किला, इटावा का महाकालेश्वर का मन्दिर देखा ।
उरई जालौन सरस्वती विद्या मन्दिर झांसी रोड के छात्रावास के छात्रो ने अपने साथियो के साथ अधीक्षको के नेतृत्व मे शैक्षिक भ्रमण के दौरान जालौन व इटावा जिले के विभिन्न धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलो का भ्रमण किया जिसमे रामपुरा थाना, पचनदा पर पांच नदियो का संगम, बाबा साहब का स्थल, जगम्मनपुर का किला, इटावा मे महाकालेश्वर का मन्दिर आदि को देखा और वहुत कुछ सीखने का प्रयास किया।
सर्व प्रथम पचनदे की नदियो का संगम देखा तदुपरांत बाबा साहेब के दर्शन किये, यहां से इटावा जिले के लिये पैदल मार्च कर महाकालेश्वर मन्दिर के लिये प्रस्थान किया जहां मन्दिर मे स्थित भगवान भूतेश्वर और उनके नंदी सहित अन्य देवो के दर्शन कर आशीष लिया, यहां संग्रालय मे सग्रंहीत प्राचीन तलवारे, मुकुट, व अन्य वस्तुओ को भी देखा गया, वापिसी के क्रम मे जगम्मनपुर के किले का अवलोकन कराया गया तदुपरांत थाना रामपुरा का भ्रमण विद्यार्थियो ने किया जिसमे कार्यालय, वन्दीगृह, अतिथि गृह, थानाध्यक्ष आवास, थानाध्यक्ष आफिस, पुलिस बैरिक के वारे मे जानकारी करायी गयी, थानाध्यक्ष संजीव कटियार ने साइबर क्राईम, यातायात, अन्य अपराधो के सम्बन्ध मे छात्रो को बताया उन्होने बच्चो को कहा कि अध्ययन कर संस्कारवान वनकर आदर्श नागरिक वनने का प्रयास करे, सदैव जागरूक रहे।
इसके पूर्व छात्रो को प्रथम जलपान छात्र नैतिक पाल के अभिभावक द्वारा रामपुरा मे कराया गया, पचनदे पर छात्रो का सामूहिक भोजन हुआ वापिसी के समय छात्र शिवम मिश्रा कक्षा 11 जगम्मनपुर, छात्र ऋतिक राठौर कक्षा 09 छौना के अभिभावको द्वारा शैक्षिक यात्रा पर निकले छात्रो को फलाहार कराया गया! क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी जगम्मनपुर के द्वारा पचनदे की विस्तृत जानकारी बच्चो को दी गयी।
इस दौरान ग्राम प्रधान छौना सुरेन्द्र राठौर, वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी, समाजसेवी , सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा, पुरातन छात्र सत्यम राठौर, अरुण शुक्ला, चन्द्रभान सिंह पाल , विनोद मिश्रा, सार्थक मिश्रा पूरे भ्रमण के दौरान साथ रहे।