यातायात माह मे यातायात निरीक्षक ने दिखायी सख्ती अवैध रूप, से स्टैण्ड वनाये जाने पर किये चालान
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
- यातायात माह नवम्बर मे यातायात निरीक्षक हुये सख्त
- अभी तक हैलमेट, सीट वेल्ट, वाईक पर तीन सवारियों पर चालान
- अब नो पार्किंग मे खडे वाहनो के भी चालान शुरू
उरई (जालौन) यातायात माह नवम्बर मे यातायात निरीक्षक हुये सख्त अभी तक हैलमेट, सीट वेल्ट, वाईक पर तीन सवारियों पर चालान किये जा रहे थे
अब नो पार्किंग मे खडे वाहनो के भी चालान शुरू हो गये जिसके तहत टाऊन हाल के पास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास अवैध रूप से खडे चार पहिया वाहनो के चालान स्वयं यातायात निरीक्षक संजय सिंह ने वीडियो ग्राफी कर किये।