लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ सम्पन्न ।
मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 से प्रारंभ हुई जो की शाम 6:00 बजे तक चलती रही।
हिंसा की कोई घटना कहीं से सामने नहीं आई सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।
मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि
दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा देशभर कि जनता जिन्होंने आज मतदान किया सभी को आभार एनडीए को मिला भारी समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है ।
मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद भी यही बात कही थी। गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट है कि भारत की जनता बड़ी संख्या में एनडीए के लिए मतदान कर रही है दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी ने देश की जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी ।
उन्होंने कहा लोकतंत्र चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें जितना अधिक मतदान होगा उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा अपने युवा वोटर के साथ ही देश की नारी शक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया
एनडीए इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच मुकाबला हुआ वहीं 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इन आठ में से 7 सीटे जीती थी जबकि अमरोहा सीट बासपा के खाते में गई थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी के जिन 8 सीटों में मतदान हुआ उनमें अमरोहा मेरठ बागपत गाजियाबाद गौतम बुध नगर बुलंदशहर अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं
इन सीटों पर करीब 1 करोड़ 67 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है
इस चरण के चुनाव के लिए कुल 7797 मतदान केंद्र और 17677 मतदान स्थल बनाए गए थे वोटिंग सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक चलती रही
लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से उम्मीदवार बनाया है
इसके अलावा मथुरा से हेमा मालिनी अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी रहे
वही 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए सात चरणों में हुए पहले चरण के चुनाव में लगभग 65.5 फीट सीधी मतदान हुआ
गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर शाम 5:00 बजे तक कुल 51.6% मतदान हो चुका था कहां कितने प्रतिशत मतदान हुआ बता दें आपको नोएडा में 45.69% दादरी में 50.8 प्रतिशत जेवर में 52.57 प्रतिशत सिकंदराबाद में 58.65 प्रतिशत खुर्जा में 56.98 प्रतिशत
गाजियाबाद की राजनगर में केंद्रीय मंत्री बीके सिंह ने कहा आईये और मतदान कीजिए यही संदेश है नि संदेह भाजपा पूरे देश में जीत हासिल करने जा रही है पीएम मोदी ने लक्ष्य दिया हुआ है मुझे विश्वास है कि हम उसे लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे
गाजियाबाद के कवि नगर में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग अपने बूथ पर परिवार सहित मतदान करने वाले पहले मतदाता बने गर्ग ने जैन उजागरमल इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर सबसे पहले वोट डाला गाजियाबाद में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा था वाटर सुबह से ही भूत पर पहुंचने लगे थे
वही मथुरा में वृंदावन क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा ने भी वोट डाल दिया है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अनुमान जताया कि दूसरे चरण कि इन आठ सीटों पर 55 से 60% के बीच मतदान की उम्मीद है उन्होंने कहा कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण और सुचार रूप ढंग से संपन्न हुआ ।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है।
दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है।
आज राज्य की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट,
महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट पर वोट डाले जाएंगे।
इसके अलावा मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर आज वोटिंग हुरे ।
दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए (जनवर्ता पर) फोकस न्यूज 24×7
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लोगों से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने बहुमूल्य वोट का इस्तेमाल करें। राजनांदगांव से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं। यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है।
पश्चिम बंगाल में भी वोटरों की लाइन
पश्चिम बंगाल : सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है। ऐसे में यहां बालुरघाट में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं। राज्य की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही जम्मू में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी। केंद्र शासित प्रदेश में 5 संसदीय क्षेत्र हैं। इनमें से एक पर आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।
मणिपुर में 94 साल की महिला वोट डालने पहुंची
मणिपुर के उखरुल आउटर में 94 साल की एक महिला वोट डालने पहुंचीं। बाहरी मणिपुर सीट के तहत 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान होगा।
केरल में राहुल गांधी, वायनाड से मौजूदा सांसद हैं। उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के के. सुरेंद्रन से है। शशि थरूर, चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव मैदान में हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के चंद्रशेखर व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पन्नियन रवींद्रन से हैमथुरा लोकसभा सीट पर 2014 से भाजपा का पताका फहरा रही हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश धनगर से हैं जबकि कोटा से दो बार के सांसद ओम बिरला को कांग्रेस के प्रह्लाद गुंजल चुनौती दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारदा से है। बेंगलुरू दक्षिण से मौजूदा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का मुकाबला कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से होगा
दूसरे चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल 30 साल से अधिक समय से भाजपा का गढ़ रहे राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल का मेरठ लोकसभा सीट पर मुकाबला बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के देवव्रत कुमार त्यागी और समाजवादी पार्टी (सपा) की सुनीता वर्मा से है।
पहले चरण में लगभग 65% वोटिंग
कुल 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर पिछले शुक्रवार को हुए पहले चरण के मतदान में लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार को दूसरे चरण के बाद केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। वहीं 19 अप्रैल को पहले चरण में तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (पांच), अरुणाचल प्रदेश (दो), मेघालय (दो), अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह (एक),
मिजोरम (एक), नगालैंड (एक), पुडुचेरी (एक), सिक्किम (एक) और लक्षद्वीप (एक) में चुनाव संपन्न हो चुका है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, एक्टिंग से राजनीति में आये अरुण गोविल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डीके सुरेश (कांग्रेस), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (जनता दल-सेक्युलर) प्रमुख उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से लगातार तीसरी जीत की उम्मीद लगाये हुए
गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू और तेज लू चलने की भी चेतावनी जारी की है।