गुरसराय (झांसी) जे एन महाविद्यालय मे पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया की अध्यक्षता मे, थानाध्यक्ष गुरसराय अरुण कुमार तिवारी की उपस्थिति मे मण्डल महामंत्री पंकज रावत के संचालन मे पत्रकार एकता संघ जनपद झांसी द्वारा दशहरा मिलन समारोह मनाया गया साथ ही संगठन की मासिक समीक्षा बैठक की गयी
मंचस्थ अतिथियो का स्वागत गरौठा तहसील अध्यक्ष आयुष त्रिपाठी ने पुष्पाहार पहिनाकर और स्मृति चिन्ह भेट करके किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी ने कहा पत्रकार, पुलिस और पब्लिक का अच्छा मेल मिलाप होगा तो समाज मे शांति व्यवस्था कायम रहेगी और सभी अपने कार्यो को सरलता और सुगमता से करते रहेगे।
पत्रकार एकता संघ के जिम्मेदार लोग इस कार्य मे अच्छी भूमिका निभा रहे है प्रेस का काम हमेशा समाज को अच्छी दिशा देने का है पत्रकार अपनी कलम और कैमरा सही दिशा मे चलाये हमउनके साथ खडे रहेगे।
पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया ने कहा पत्रकार एकता संघ अपने सभी साथी पत्रकारो के साथ जनहितार्थ के कार्यो मे लग कर काम कर रहा है! जनता को न्याय मिले और पत्रकारो के साथ अन्याय, अभद्रता न होने पाये इसके लिये भी संघ सतत सक्रियता से कार्य कर रहा है! इस दौरान झांसी जिले पंकज रावत, दया सागर विश्वकर्मा, विवेक तिवारी रिंकू महाराज, मान सिंह दांगी आयुष त्रिपाठी, राम अनुग्रह सिंह, ओमजी त्रिपाठी, जालौन से आशीष समेले, दीपक खरे, मंगल सिंह,उपस्थित रहे। और जिसमे उप प्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र चौहान,समाजसेवी हरिशचंद्र नायक,धर्मेंद्र सोनी,राजीव सोनी,अभिषेक गुप्ता,अंशुल कुशवाहा,जयहिंद कुशवाहा आदि उपस्थित रहे!