हज-2025 के ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित
देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया है कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा हज-2025 के ऑनलाइन आवेदन करने की निर्धारित अन्तिम तिथि 23 सितम्बर, 2024 को संशोधित करते दिनांक 30 सितम्बर 2024 निर्धारित किया गया।
किन्तु वर्तमान स्थिति के अनुसार अभी तक हज आवेदन करने की गति अत्याधिक धीमी है तथा जिलेवार सूची संलग्न किया गया है जिसमे जनपद देवरिया से 38 आवेदन ही मात्र अभी तक आनलाईन आवेदन प्रदर्शित हो रहे हैं।
हज 2025 के इच्छुक आवेदको मे जिला स्तर पर व्यापक स्तर प्रचार प्रसार कराने एवं उनके मध्यम जागरूकता बढाने हेतु जिला स्तर पर ई-सुविधा केन्द्रों, हज प्रशिक्षण संस्थानों / मदरसो, शिक्षण संस्थानों के माध्यम से पूर्ण प्रयास कराते हुए समयान्तर्गत इच्छुक हज आवेदको को हज आवेदन हेतु प्रोत्साहित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
हज-2025 के ऑनलाइन आवेदन करने की संशोधित नवीन अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2024 है सभी इच्छुक हज आवेदक ऑनलाइन आवेदन शीघ्र कर दें व अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें तथा जनपद स्तर पर ई-सुविधा केन्द्रों, हज प्रशिक्षण संस्थानों / मदरसो, शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा है कि हज 2025 हेतु इच्छुक आवेदको को अपने स्तर से पूर्ण प्रयास करते हुए इच्छुक हज आवेदक को आनलाईन आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करे। ताकि कोई भी इच्छुक हज आवेदक वंचित न रह सके।