शहीदे ‘ए’ आजम भगत सिंह” के जन्म दिवस पर भाटपाररानी व सलेमपुर तहसील पर प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ लोगों को किया  जागरूक


प्रतापपुर, देवरिया,28सितम्बर, गुरुवार
बी0 खण्ड बनकटा के हरेराम चौराहा पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) कमेटी बंगरुआ,देवरिया के तत्वाधान में जनसभा कर 22 सितम्बर को “शहीदे ‘ए’ आजम भगत सिंह” के जन्म दिवस पर भाटपाररानी व सलेमपुर तहसील पर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई।

सभा को सम्बोधित करते हुए का0 जयप्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भजपा सरकार रोज देश के सामने नई नई मुसीबते खड़ा कर रही हैं।जिसके कारण आम मजदूर, गरीब किसान, मेहनत कर परिवारों के सामने भुखमरी, बेरोजगारी सिर चढ़कर बोल रही हैं।खाद्य पदार्थ सहित पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बृद्धि हो रही हैं।राज्य कमेटी के सदस्य का0 सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार पब्लिक सेक्टर का निजीकरण धड़ल्ले  से कर रही हैं।।उ0 प्र0 में दलितों ,महिलाओं ,अल्पसंख्यको पर हमले किसी से छुपा नही है।इन हालातों में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने पूरे देश के अंदर 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक जन अभियान चलाने का निर्णय लिया है।जिसमे देश हित मे बहुत सारी मांगो को प्रदर्शन में शामिल किया गया है।सभा को मुख्य रूप से का0 नथुनी सिंह,का0 बृजनन्द यादव,चन्द्रभान सिंह, ने सम्बोधित किया सभा की अध्यक्षता का0 बलिस्टर प्रसाद व संचालन का0 नरेंद्र देव ने किया।

इस मौके पर का0 नवलबिहारी,का0 रामनिवास, बलविंदर,का0 रघुनाथ कुशवाहा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share.