18 मांगो को लेकर उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को ज्ञापन सौपा
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट:असगर अली
(फोकस न्यूज़ 24×7)
भाटपार रानी,देवरिया
■■■■■■■■■■■■■■■
शहीदे आज़म भगत सिंह के जन्म दिन के मौके पर आज देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्कसवादी) ने महंगाई, बेरोजगारी,खाद्य पदार्थो से GST वापस लो,पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य घटाओ,भाटपार रानी मे गरीबो के दुकानों को बल्डोज़ार से ढहा दिया गया ,जिस वजह से आज उनका रोजगार ख़त्म होगया।उनके लिए यह सुनिश्चित की जाये कि वे लोग लोग फिर से अपना रोजगार चलू करके अपने तथा अपने परिवार का पेट पाल सके आदि के मुद्दे को ले कर प्रदर्शन किया गया।
इन मुद्दों के अलावां 18 मांगो को लेकर उप- जिलाधिकारी भाटपार रानी को ज्ञापन सौपा।
इस मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता साधू सारण, का.जयप्रकाश कुशवाह, का.विकाश यादव,नथुनी यादव,चंद्रभान यादव, अनिता सिंह, गंगा यादव एवं भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।