मोठ ।आगामी त्योहार मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम के अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न

जिला झांसी के कस्बा समथरके थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार मोहर्रम एवं कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम मोठ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई

जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से एवं आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनाया जाए किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ना अफवाह फैलाएं ना फेलने दे ।

किसी भी असुविधा के लिए अधिकारियों से संपर्क करें खुराफाती तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा सख्त कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

लाइट एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए एसडीम महोदय ने कहा डीजे पूर्ण प्रतिबंध रहेगा अगर जुलूस में डीजे का प्रयोग करता है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी त्योहारों में कोई नई परंपरा लागू न की जाए जुलूस जिस रास्ते से निकालते हैं उसी रास्ते में निकाला जाए वही थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदोरिया ने कहा अगर कोई अफवाह फैलाता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

इस अवसर पर राम प्रकाश व्यास वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह नागर वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन नगाईच वरिष्ठ पत्रकार गंधर्व सिंह गुर्जर समीम डीलक्स समथर कय्युम खां आबकारी ठेकेदार समथर वरिष्ठ पत्रकार जागरण समथर जयपाल गुर्जर जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ झाँसी राम प्रकाश ब्यास प्रभाकांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ झांसी जहूर अहमद खान तहसील अध्यक्ष आरिफ अली नगर अध्यक्ष समथर पत्रकार एकता संघ राजेन्द सिंह सेगर अध्यक्ष प्रधान संघ रामकृपाल सिंह गुर्जर प्रधान लोहागढ नबी खां पूर्व प्रधान लोहागढ़ प्रधान राजेंद्र सिंह सेंगर महमूद खां साकिन भल्लू खां क्षेत्र पंचायत सदस्य साकिन अजीजुल्लाह लोहागढ़ यूनुस खान लोहागढ़ यशपाल गुर्जर सोशल मीडिया पत्रकार लोहागढ़ मुबीन खान साकिन हाजी नन्हे खान मुस्तफा खां क्षेत्र एवं कसबा समथर के ताजिया दार एवं अखाड़े वाले समथर समस्त पुलिस स्टाफ मोजूद रहा

तहसील संवाददाता जयपाल गुर्जर समथर की रिपोर्ट

Share.

Tehsil Reporter DISTRICT: JHANSI