वार्ड 14 सात तो बीस में मिले 5 कर्मचारी गायब
निरीक्षण में लगातार मिल रही कमियां, होगी कार्यवाही
उरई (जालौन)। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद उन्होंने वार्डों में मिल रही सफाई को लेकर लापरवाही और अनियमितता की जांच करने के लिए हकीकत जानने के लिए दूसरी शिफ्ट में वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 20 में औचक निरीक्षण किया उन्हें निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 14 में 7 कर्मचारी और वार्ड नंबर 20 में 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले उन्होंने सफाई नायक को बुलाकर मास्टररोल मंगाई और उसमें गैर हाजिरी चढ़ाकर सफाई नायक को कड़े लहजे मे सख्त निर्देश दिए कि ऐसी अनियमितता दोबारा मिली तो आपके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रांड एंबेसडर ने सफाई निरीक्षक को सभी कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने व नोटिस देने की बात कही उन्होंने सफाई नायकों को सख्त हिसायत दी की साफ सफाई के कार्यों में बरती जाने वाली लापरवाही के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि रोजाना वह वार्डो का औचक निरीक्षण किया जाएगा अनुपस्थिति रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान वार्ड नंबर 20 के सभासद सुशील राजपूत, रविन्द्र राजपूत, राहुल श्रीवास्तव, दीपक पटेल, अनिल तिवारी, राहुल बाबा बीआरग्रुप, आदि मौजूद रहे।