शासन के आदेशो,का उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देशन मे विन्दुश: पालन कर रही पुलिस।
ऐसा कहना है मानिटिरिंग प्रभारी का
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
झांसी : शासन की मंशानुसार अपने विभागीय उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देशन मे पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है।
पुलिस ऐसा कहना है एस एस पी कार्यालय मे कार्यरत मानिटिरिंग सेल के प्रभारी चन्द्रशेखर दुबे का।
एक अनौपचारिक भेटवार्ता के दौरान मानिटिरिंग प्रभारी ने हमारी टीम को बताया कि पुलिस कही की भी हो सभी जगह सक्रियता से काम कर रही है।
फिर हमारे जनपद मे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे वहुत सक्रियता से हर क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कर रही है।