जालौन के पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर दुर्गेश कुमार की पूज्य माता, स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी की त्रयोदशी के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं भोज का हुआ आयोजन
जालौन के पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर दुर्गेश कुमार की पूज्य माता, स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी की त्रयोदशी के अवसर पर उरई स्थित जयसवाल टावर में श्रद्धांजलि सभा एवं भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फोकस न्यूज 24*7 के संपादक विनय कुमार पचौरी, पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदानियां, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलराम तिवारी, और विभिन्न थानों के अध्यक्ष सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और त्रयोदशी भोज में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण किया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों, पत्रकारों और समाजसेवियों की उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण किया।