मार्ग दुर्घटना में एक की मौत स्कॉर्पियो के चपेट में आने से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल     

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

     प्रतापपुर देवरिया 19 अक्टूबर बुधवार बनकटा थाना क्षेत्र के हरेराम चौराहा के पास बंगरुआ गांव के सामने हरे राम चौराहा प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर प्रतापपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्कार्पियो ने 2 बाइक सवार को रौद दिया, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी,दूसरे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।मृतक बाइक सवार की पहचान सदाम अंसारी 28 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन ग्राम सगरा थाना नवतन,जिला सिवान बिहार के रूप में हुआ है।

मृतक सदाम अपनी पत्नी नेशमा खातून को खामपार थाना क्षेत्र के कड्सड़वा बुजुर्ग में अपने ससुराल छोड़ कर घर जा रहा था,कि रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।

मृतक सदाम की शादी 2016 में कड्सड़वा बुजुर्ग निवासी मुस्तफा अंसारी की बेटी से हुआ था।उसकी 3 माह की एक बेटी है।उनकी पत्नी की मां बाप दोनों 9 साल पहले ही मर चुके हैं।पत्नी अनाथ है।मौसी व चाचा के घर वाले शादी किये थे।आज पति का भी साथ गया।मृतक सदाम बैंगलोर में रहक प्राइवेट नोकरी करता था।कुछ दिन पहले घर आया था।

मृतक 4 भाई में सबसे छोटा था।घायल दोनों युवक नीरज 18 वर्ष पुत्र सन्तोष धोबी व शनि 17 वर्ष पुत्र राजू धोबी बनकटा थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग के निवासी हैं।ये दोनों दूसरे बाइक से थे।इन दोनों की बाइक स्प्लेंडर स Up 52 Bp 3965 है।जबकि मृतक सदाम की बाइक no BR 28 p 2636 है।

मौके पर पहुची पुलिस बनकटा ने दोनों घायलों को 108 नम्बर से इलाज के लिए भाटपाररानी भेज दिया।और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौजूद लोगों ने मृतक के पैकेट से मोबाइल  निकाल कर घर वाले को फोन कर सूचना दिया।

Share.