लोकसभा निर्वाचन चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना पूंछ पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर किया गया भ्रमण

■अर्ध सैनिक बल के साथ पूंछ पुलिस ने किया फ्लेग मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास 

थाना पूंछ क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केंद्र ग्राम फतेहपुर स्टेट,खरैला,पनारी,पूंछ का एरिया डोमिनेशन किया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना पूंछ पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण किया गया। लोगों में कानून व्यवस्था का अहसास कराया। फ्लैग मार्च थाना पूंछ से प्रारंभ होकर पूरे नगर में होते हुए थाने पर समाप्त हुआ।

जिसमे थानाध्यक्ष पूंछ जेपी पाल, उप निरीक्षक दिलीप पांडे,अनुज यादव, राजेश कुमार,दलबीर सिंह,कांस्टेबल अंकुश कुमार,अभिषेक कुमार,ब्रजेश कुमार मौजी,अंकित कुमार,पुष्पेंद्र कुमार,सदानंद यादव,अजीत यादव सहित अर्ध सैनिक बल के अधिकारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान एवं थाना स्टाफ पूंछ उपस्थित रहा

Share.