प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर 2023 को पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर 2023 को पहुंचेंगे।
इस एयरपोर्ट पर उतरने वाला पीएम मोदी का बोइंग 737 एनजी पहला विमान होगा।अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।

अगले साल 22 जनवरी, 2024 को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है।

रामलला के लिए देश के लिए अलग-अलग शहरों में वस्त्र बनाए जा रहे हैं।

वही रसेश ज्वेल्स के निदेशक कौशिक काकड़िया ने बताया कि राम मंदिर की थीम पर हीरे का हार बनाया गया है। इस पूरे डिजाइन में 5,000 अमरीकी हीरों का इस्तेमाल किया गया है। हीरा व्यापारी ने कहा कि यह किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं है, हम इसे राम मंदिर को उपहार स्वरूप देना चाहते थे।
इस हार की चेन में रामायण के पात्र बने हुए हैं। इसमें सोने और चांदी से शाही दरबार के साथ राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्तियां भी बनाई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी ने बताया कि पुणे में सोने के धागे से रामलला के वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं।

इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कौने कौने से संत और आम लोग पहुंच रहे है।

कई VVIP लोगों को जमावड़ा होगा जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी अपने विशेष विमान से अयोध्या पहुंचेंगे

जानिए  क्या है बोइंग 737 NG की ताकत

— बोइंग 737 एनजी एयरक्राफ्ट का केबिन की ऊंचाई 2.20 मीटर होती है।
— एक बार में 5460 किलोमीटर उड़ान भर सकता है।
— इसमें एक बार में करीब 30 हजार लीटर फ्यूल आता है।
— अधिकतम 41 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
— इसको टेकऑफ के लिए इसे तीन किलोमीटर का रनवे की जरूरत पड़ती है।
— यह अधिकतम 871 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।

Share.