प्रिंट मीडिया के प्रदेश सचिव पुनीत श्रीवास्तव का जन्मदिन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन शाखा-3, झांसी में हर्षोल्लास से मनाया गया
झांसी। प्रिंट मीडिया के प्रदेश सचिव श्री पुनीत श्रीवास्तव का जन्मदिन आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन शाखा नंबर-3, झांसी के कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री श्रीवास्तव के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही।
कार्यक्रम की अगुवाई यूनियन के शाखा सचिव श्री संजीव द्विवेदी और शाखा अध्यक्ष श्री रामप्रकाश द्वारा की गई। इस विशेष अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों और पत्रकार संगठन के सदस्यों ने एकजुट होकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ईसीसी डायरेक्टर श्री प्रवेश कुमार, श्री कालूराम कुशवाहा, श्री सुनील पुरोहित, श्री अकील अहमद, श्री गगन यादव, श्री मनीष दुबे, श्री विवेक पाण्डेय, श्री ध्रुव समेत कई अन्य पत्रकार और यूनियन सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर केक काटा, पुष्पगुच्छ भेंट किए और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस आयोजन ने संगठनात्मक एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया।