उरई । उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी द्वारा फकीर साइन हरी लाल जी शिव शांति आश्रम लखनऊ के पावन सानिध्य मे कार्यक्रम एक शाम सिंधियत के नाम का आयोजन राठ रोड स्थित मंडप गेस्ट हाउस में हुआ। जिसमे सिंधी सूफी कमाल ,भजन और लोकगीत पर छात्राओं द्वारा मंच पर प्रस्तुति दी। और जिसमे वरिष्ठ और वृद्धजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सिंधी भागवत लवी कमल म्यूजिकल ग्रुप अजमेर ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दिक्षित रही वही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डा घनश्याम अनुरागी ने की। वही कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका से पूर्व सभासद लक्ष्मण दास बनानी ने की। कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थान पूज्य सिंधी समाज उरई और भारतीय सिंधी सभा उरई भी रहे।