भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा आयोजित सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का 12 वा कार्यक्रम बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ पर सेमिनार का आयोजन।

https://focusnews24x7.com

भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा द्वारा आयोजित सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का 12 वा कार्यक्रम बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ पर सेमिनार का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2024 दिन बुधवार प्रात 11:30 से निवेदिता शिक्षा सदन तुलसीपुर में आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

इसके पश्चात आए हुए सभी शाखा सदस्यों व प्रांतीय दायित्व धारी का स्वागत अध्यक्ष राकेश जैन ने किया।

तत्पश्चात संस्थापक एवं प्रांतीय प्रभारी संपर्क योगेश कुमार श्रीवास्तव ने भारत विकास परिषद के मूल्यों व सिद्धांतों के बारे में बच्चों को अवगत कराया।

इसके पश्चात उन्होंने बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ विषय से सभी बच्चों को अवगत कराते हुए प्रश्नोत्तरी का भी कार्यक्रम बच्चों के बीच करवाया ।

शाखा की महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दी। बेटी बढ़ाओ एवं बेटी पढ़ाओ की प्रकल्प प्रमुख छाया श्रीवास्तव ने बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार रखें।

प्रांतीय प्रकल्प बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ की प्रमुख वंदना श्रीवास्तव जीने अपने उद्बोधन में बेटियों को जागरूक किया।

उन्हें श्रद्धा शाखा की बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ की प्रकल्प प्रमुख छाया श्रीवास्तव ने अंगवस्त्रम देखकर सम्मानित किया। उद्बोधन के क्रम में उषा लता सिंह डॉक्टर सुदेश खन्ना , मंजू पांडे सरिता अग्रवाल, नीतू यादव , इत्यादि सदस्यों ने अपना उद्बोधन दिया उपस्थित सदस्यों में वंदना अग्रवाल , सविता जैन , गोपाल अग्रवाल, सचिव विनीता सिंह महिला संयोजिका दीपमाला सिंह इत्यादि शाखा सदस्यों की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही।

वहां उपस्थित बच्चों ने स्वयं से आगे आकर बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ जैसे विषय पर अपना उद्बोधन दिया।उन्हें क्रमवार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय घोषित कर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित छात्राओं ने विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी कर बड़ी ही सहजता से अपनी जिज्ञासा पूर्ण की। धन्यवाद के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्य आनंद प्रभा सिंह जी को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

गोपाल अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर राष्ट्रगान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share.