उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण की प्रक्रिया के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रदेश भर में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए विरोध दर्ज कराया। यह विरोध कल भी जारी रहेगा, जबकि 23 जनवरी को प्री-बिडिंग कॉन्फ्रेंस के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी है।

संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि निजीकरण की पहल 5 अप्रैल 2018 और 6 अक्टूबर 2020 को सरकार के साथ हुए लिखित समझौतों का उल्लंघन है। इन समझौतों में यह तय किया गया था कि बिजली वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार का बदलाव कर्मचारियों को विश्वास में लेकर ही किया जाएगा। ऊर्जा और वित्त मंत्रियों की मौजूदगी में हुए इन समझौतों में निजीकरण न करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी। बावजूद इसके, सरकार और पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने संवाद किए बिना निजीकरण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से महाकुंभ जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान, जहां बिजली आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रबंधन उनकी सहनशीलता को कमजोरी न समझे। अगर 23 जनवरी की प्री-बिडिंग कॉन्फ्रेंस रद्द नहीं की गई, तो इसका सशक्त प्रतिरोध किया जाएगा।

 

इस दिन सभी जिलों और परियोजनाओं में भोजनावकाश के दौरान बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियंता अपने कार्यालयों के बाहर एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन और अन्य मुख्यालयों पर विरोध का आयोजन होगा।

 

विभिन्न शहरों जैसे वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, लखनऊ, और कानपुर सहित अन्य स्थानों पर बड़ी सभाएं आयोजित की गईं, जहां कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और निजीकरण की योजनाओं को वापस लेने की मांग की। संघर्ष समिति ने एकजुटता और संगठित विरोध का आह्वान करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि वार्ता नहीं की गई, तो आंदोलन और अधिक तीव्र किया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ, एम एन भारती, ऋषभ राजपूत(sdo), जे ई संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा,गौरव कुमार,राजकुमार,आलोक खरे,निशांत शर्मा,इसरार अहमद,जितेंद्र देव,संतोष,परमात्मा शरण,राकेश सिंह,सफीक बाबू,शशिकांत प्रजापति,सौरभ ताम्रकार,देवेंद्र सिंह,मयंक बाजपेई,गौरव पटेल,महिप परिहार,खगेश कुशवाहा,प्रिंस गुप्ता,अनिल बाबू,श्रवण कुमार,गौरव पटेल,विनोद श्रीवास, बालकेश राजपूत,पवन पटेल,गौरव द्विवेदी,रामेंद्र पटेल,सत्य प्रकाश,सर्जुल हसन,राम भरत,विजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

 

Share.

कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)