शासन ने बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के दिये निर्देश ।

कोलकाता/प• बंगाल : आपको बता दे पश्चिम बंगाल में भीषण चक्रवाती तूफान दाना का सीधा असर तो नहीं दिखा लेकिन कोलकाता समेत कई इलाकों में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जलभराव के कारण बिजली के करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली के करंट लगने से मरने वाले दो लोग ■दक्षिण कोलकाता में भवानीपुर के सौरव गुप्ता और
■डुमुरजोला के तांतीपारा इलाके के गौतम चट्टोपाध्याय की मौत हो गई।
चट्टोपाध्याय स्थानीय नगर निकाय के कर्मचारी थे।
वहीं चक्रवाती तूफान दाना की वजह से कोलकाता समेत तटीय जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ और सैकड़ों एकड़ खड़ी धान और सब्जियों की फसल नष्ट हो गई।
तेज तूफान और बारिश की वजह से कोलकाता, साल्ट लेक और हावड़ा के कई इलाकों में जलभराव की खबरें मिली ।
यहां घुटने से लेकर टखने तक पानी जमा होने से एनएससीबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास कैखली, वीआईपी रोड, चिनार पार्क और विधाननगर नगर निगम की सीमा के भीतर कई इलाकों में दैनिक यात्रियों और निवासियों का जीना मुश्किल हो गया।

बताया गया कि बारिश से हुए नुकसानों का सर्वेक्षण किया जाएगा ।वहीं, मुख्यमंत्री ने बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया।
साथ ही उन्होंने इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश शासन से दिये गये है।

 

Share.