थाना कैलिया के ग्राम खैरी मे हुई चोरियो को लेकर पुलिस कप्तान ने किया स्थलीय निरीक्षण।
उरई जालौन कोच सर्किल के थाना कैलिया के ग्राम खैरी मे चोरो ने एक ही रात मे तीन घरो मे किया हाथ साफ ले गये हजारो की नगदी और जेबरातह
मिली जानकारी के अनुसार खैरी निवासी औतार पचौरी के यहां से जेवरात और नगद पचास हजार रु, ठाकुरदास कुशवाहा के यहां से जेवरात और तीस हजार रु एक अन्य वीरेन्द्र कुशवाहा के यहां क्या गया इसकी जानकारी नही हो सकी।
एक रात मे एक साथ तीन चोरियो को लेकर पुलिस कप्तान ने संज्ञान लिया और मौका मुआअना करने अपने अधीनस्थो के साथ ग्राम खैरी जा पहुंचे
एस पी डा दुर्गेश कुमार! उन्होने पीडित परिवारो को आश्वत किया कि जल्द ही चोरियो का पर्दाफाश कर चोरो को गिरफ्तार किया जायेगा!