पुलिस को मिली बडी सफलता जुए के फड से पांच लाख 95 हजार नगद व ताश के पत्ते व तीन मोबाइल हुये बरामद हुए ।

■ हां आप ने सही सुन रहे हैं आपको बता दे की चिरगांव ब्लॉक का सबसे बडा जुआ पकड़ा गया

रिर्पोट अनुराग तिवारी पत्रकार चिरगांव

https://focusnews24x7.com

क्षेत्र में मुखबरों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक खेत में भारी भरकम रकम के साथ कई लोग जुआ खेल रहे हैं वही पुलिस द्वारा बगैर समय गवाये आनंद-फानन में तैयार हुई और बगैर किसी को सूचना किये तुरंत स्थान को घेरने का बना डाला प्लान और मौके पर पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय ने शाम 6:00 बजे करगुआ में एक खेत से लाखों रुपए सहित 6 जुआड़ी पकड़े और किया सलाखों के पीछे ।

कहते है कि है ना भाई योगीराज रहना जरा संभल के अपराधियों के लिए नहीं है कोई जगह। उनके लिए जगह बची है तो सिर्फ हवालात।
आपको बता दें कि युवा सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध झांसी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे व उनकी टीम को बडी कामयाबी मिली है।
साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि जुए के फड से 5 लाख 95 हजार नगद बावन ताश के पत्ते व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं
मुखबिर की सूचना पर देर शाम खेतों में 6 जुआरियो को लगभग 5 लाख 95 हजार नगदी और 52 ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया थाने के गेट से पुलिस की जीप को आते जाते देखकर मुखबिर की तरह सूचना देकर सतर्क कर दिये जाते थे जुआरी और हर पल की सूचना उन तक पहुंचाने का किया जाता था काम ताकि पुलिस अड्डों तक ना पहुंच सके

फिलहाल मे क्षेत्र में जुआ पकड़ने से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है यहाँ पुलिस की एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है वही पुलिस ने जुआरियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 287 बटे 24 धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की ।
साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय की कड़ी मेहनत और कुशल नेतृत्व से इस जुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई

वही गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल है
उप निरीक्षक मुनेंद्र कुमार मिश्रा उप निरीक्षक जगमोहन सिंह
उप निरीक्षक चरण सिंह
उप निरीक्षक अजमेर सिंह
हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार कांस्टेबल प्रदुम तिवारी
कांस्टेबल सुमंत सिंह
कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल रहे।

Share.