पुलिस अधीक्षक ने अपनी सहयोगी टीम के साथ किया जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च
उरई जालौन जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई मे कोतवाली के मच्छर चौराहे, स्टेशन रोड, राठ रोड, घंटाघर आदि प्रमुख मार्गो पर पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सी ओ सिटी उमेश पाण्डेय, सी ओ लाईन डा देवेन्द्र पचौरी, प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रहृम तिवारी तथा अन्य पुलिस वल को लेकर किया पैदल मार्च।
पैदल मार्च दैनिक रुप से कही न कही करना ही, पुलिस को सायंकालीन समय मे सडको पर उतरना ही इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारो से क्या कहा आईये आपको सुनाते है।