महिला की हुई हत्या अर्धनग्न अवस्था में मिला शव
चिरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रावत डेरा जो चिरगांव देहात में आता है यहा पर सुबह लगभग 6 बजे एक 55 वर्षीय महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का नाम रामसखी राजपूत पत्नी भूरे बताया जा रहा है
आज सुबह जब इसकी जानकारी चिरगांव थाना पुलिस को लगी तब तत्काल sho तुलसी राम पांडेय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया
इस मामले की जानकारी जैसे ही जिले के अधिकारियों को लगी तो मौके पर ssp झांसी सुधा सिंह,SP RA,co मोठ ओर फॉरेंसिक टीम सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा
फोकस न्यूज 24×7 से अनुराग तिवारी पत्रकार की रिपोर्ट