आँखों में नमी है, पर विश्वास अटल है।
“मुझे तेरा सहारा है ओ भोले बाबा, तेरे बिना ना कोई हमारा…” कहा विनय ने जब पहुचे सिहोर
सिहौर से एक भावनात्मक दृश्य सामने आया है, जहाँ एक भक्त विनय पचौरी फोकस न्यूज से शिव मंदिर के बाहर झोली पसार कर खड़ा था। उसके होंठों पर सिर्फ एक ही पंक्ति थी –
“कब से खड़े हैं झोली पसार, जो न सुने मेरी पुकार…”
इस भजन के माध्यम से वह भोलेनाथ से अपना दुःख कहता है।उस समय जब स्वयं आचार्य प्रदीप मिश्रा भगवान भोलेनाथ की आराधना में मग्न थे फिर विनय कहते है जब दुनिया ने उसका साथ छोड़ दिया, तो उसने शिव को पुकारा… पर आज तक कोई जवाब नहीं मिला।😢😭
उसकी आँखों में नमी है, पर विश्वास अटल है।
“मुझे तेरा सहारा है ओ भोले बाबा, तेरे बिना ना कोई हमारा…”
वही वहां बैठे भक्तों का कहना है कि उसकी श्रद्धा और प्रतीक्षा अपने आप में एक संदेश है — आस्था हो तो पत्थर भी बोल पड़ते हैं, और भोलेनाथ तो स्वयं कृपा के सागर हैं।
क्या भोले बाबा सुनेंगे इस भक्त की पुकार?
क्या अब उसकी झोली भर पाएगी?
Focus News 24×7 की विशेष भक्ति रिपोर्ट…
हर हर महादेव!





