अधिसूचना के मुताबिक
सागर जिले की चार तहसीलों महाराजपुर, छतरपुर,बिजावर और बड़ामलहरा में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
छतरपुर. जिले में नेशनल हाइवे कबरई- सागर क्रमांक 34 पर बनने वाले दूसरे फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
महाराजपुर तहसील इलाके की अधिग्रहीत होने वाली जमीनों का गजट नोटिफिकेशन अगले सप्ताह मंत्रालय जारी करेगा।
वहीं एक सप्ताह में बड़ामलहरा, बकस्वाहा और बिजावर तहसील की जमीनों के अधिग्रहण की फाइल तैयार हो जाएगी।
छतरपुर तहसील की जमीनों के अधिग्रहण की फाइल भी तैयार हो रही है।
बड़ामलहरा तहसील के 22 गांवों से गुजरेगा फोरलेन
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं तहसीलों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर-कबरई फोरलेन निर्माण के लिए
- बड़ामलहरा तहसील अंतर्गत ग्राम भिलवार, गोरा, बमनौराखुर्द, घिनौची, रजपुरा, नदिया, टौरिया, भनगुवां, मौली, मेलवार, परा, किवलाई, अरोल, मवई, रानीखेरा, सड़वा, सूरजपुरा रोड, मुंगवारी, डोंगरा, कम्मोदपुरा, कनेरा और बड़ामलहरा में भूमि अधिग्रहण होगा।
- बिजावर तहसील क्षेत्र के निवार, मड़देवरा, चौकी, लहर, दरगुवां, कल्दा, रजपुरा, गुलगंज, अनगौर, बिलवार व
- छतरपुर तहसील क्षेत्र के पलटा, खैरों, परा, चौका, मातगुवां, बूदौर, ढड़ारी, देरी, कतरवारा, पठापुर, नारायणपुरा, सौंरा, टड़ेरा, हमा, खौंप, बारी, निवारी और छतरपुर से फोरलेन गुजरेगा।
- महाराजपुर तहसील के ग्राम कुर्राहा, ऊजरा, बेदर, गौरारी, मलहरा, एवं गढ़ीमलहरा में भी अधिग्रहण होगा