मार्ग दुर्घटना मे प्रधानाध्यापक सहित दो की मौत।
************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
देवरिया खुंखूँदू थाना अंतर्गत देवरिया सलेमपुर रोड पर सेंट कैथरीन स्कूल के पास सडक पार करते समय प्रधानाध्यापक सहित दो की मौत हो गयी।प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार के शाम खुंखूँदू सलेमपुर रोड पार करते समय खुंखूँदू की तरफ से सलेमपुर की तरफ जा रही चार पहिया वाहन up 52 bk 7431ने ठोकर मार दिया ।ठोकर से बाइक पर सवार शेरवा बभनौली निवासी मदन यादव प्रधानाध्यापक पुत्र श्यामराज व साथ मे पीछे बैठे रामाधार विश्वकर्मा पुत्र गोबारी बहादुरपुर निवासी की मौत हो गयी।
इस घटना से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी।दोनो परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है। मदन यादव अपने पीछे पत्नी,एक पुत्री,एक लड़के को छोड़ कर गये है।