बेकाबू ट्रक ने दो मासूम की ली जान।
*************************
देवरिया शहर मे दशहरे पर पुलिस प्रशासन के सुरक्षा संबंधी दावों की बेकाबू ट्रक ने पोल खोल दी।मंगलवार की रात मे रामनवमी के मेला देखने,दुर्गा माता की दर्शन करने लोग आये थे।इसी बींच भीड मे दस चक्का ट्रक घुस गया,जो कोतवाली के सामने से लोगों को रौदता हुआ जा रहा था।लाहीपार के पास बांसपार गाँव निवासी रुपही यादव का परिवार भी मेला देखने आया था।बेकाबू ट्रक को देख कर अचानक भगदड़ मची, कुछ समझ पाते तब तक उनकी दो बेटियां साक्षी यादव उम्र 13 वर्ष,त्रिशा 3 वर्ष ट्रक के चपेट मे आगई। उन् दोनो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई । घटनास्थल से 60 मीटर दूरी पर अग्रसेन इंटर कॉलेज के पास घेरा बंदी कर ट्रक को रोका गया।आक्रोशित लोगोने ट्रक चालक की धुनाई कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे मे ले कर सीज कर दिया।देर रात तक पुलिस कार्यवाही मे जुटी रही।