कट्टा कारतूस के साथ वांक्षित अभियुक्त गिरफ्तार
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■
सोहनपुर, देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के रुस्तम बिहारी निवासी एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने अवैध असलहे और एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर। शनिवार को थानाध्यक्ष दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल अबरार अहमद कांस्टेबल ईश्वरचंद कांस्टेबल श्रवण यादव कांस्टेबल सुनील यादव कांस्टेबल सर्वेश त्रिपाठी शनिवार रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी डिजायर गाड़ी से जा रहे हैं वांछित अभियुक्त तार बाबू को रोकर गिरफ्तार करते हुए एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा संख्या 354/2022 धारा 147 148 149 384 386 506 के तहत वांक्षित अभियुक्त तारबाबू यादव को रामपुर बुजुर्ग चौराहे से शनिवार को यूपी 52 बीए 0210 डिजायर चार पहिया वाहन व एक तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। कट्टा और कारतूस में मामले में मुकदमा 355/2022 धारा 03/25 आयुध अधिनियम के तहत पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर दिया है साथ ही वाहन पर धारा 207 के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है।