स्वर्गीय चंदन सिंह यादव लल्ला की पंचम पुण्यतिथि मे उनके जीवन पर डाला प्रकाश
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: पंकज रावत
Focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■■
*आज चन्दन सिंह कन्या पी,जी, महाविद्यालय* में संरक्षक ब्रजराज सिंह यादव एवं प्रबंधक ब्रजेश सिंह यादव के पूजनीय पिता जी स्व, चंदन सिंह यादव लल्ला की पंचम पुण्यतिथि पर दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तदुपरांत ब्रजराज सिंह यादव जी ने लल्ला के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लल्ला के बिचारो पर चलने को कहा :-
- लल्ला की सोच समाज के हर तपके को अपना समझ कर चलना एवं गरीब असहाय लोगो की हर सम्भव मदद करना एवं लल्ला की पुरानी यादें सांझा की
- वही महाविद्यालय के प्रबंधक बृजेश सिंह यादव जी ने कहा कि हमेशा अपनी माता पिता का सम्मान करना चाहिए
- उन्होंने कहा लल्ला हमेशा नारी शिक्षा और सशक्तिकरण की बात करते थे उनके ही पद चिन्हों पर चलते हुए कन्या महाविद्यालय खोलने एवं बेटियों को निशुल्क बस सुबिधा एवं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी ली और
- आगे भी महिलाओं को जागरूक और शिक्षित बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे
तथा कमलेश दीक्षित ने कहा की लल्ला एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जीवन गरीब और असहाय लोंगो की मदद करना और उनका साथ पाकर एक प्रेरणा मिली की मानवता से बड़ी कोई वस्तु नहीं है शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है यह मैने लल्ला के साथ रह कर सिखा
पड़ेगी बेटियां! बढ़ेगी बेटियां!!
इस अवसर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य देवेन्द्र राजपूत प्रशासनिक अधिकारी ऋषिकेश रावत,शिवम यादव,सुनील यादव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,दीपक यादव कार्यालय अधीक्षक, नीलम यादव डॉ प्रियंका सिन्हा, श्वेता श्रीवास्तव,रामेश्वर कुशवाहा, संजय, डॉ राजीव यादव, श्रीश कुमार,हरनारायण, मुर्दुल पांचाल, सोनाली, अदिति, निर्मला राजपूत,सोनम, विजया,कामिनी तिवारी,अजय सोनी समरजीत, अतुल यादव अंकुश यादव अक्षय सोनी, दीपेंद्र यादव,समस्त महाविद्यालय परिवार व समस्त यादव परिवार उपस्थित रहा