फुटबॉल की टॉप लीग बीआरआई लीग एक सप्ताह के लिए स्थगित

  • अरेमा एफ़सी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच के दौरान अरेमा एफ़सी को हारता देख उसके प्रशंसक मैदान पर  उग्र होकर आ गए.
  • इस दौरान हिंसा और भगदड़ की घटना हुई जिसमें कई लोगों की जान गयी है और कई घायल हैं.
  • अरेमा एफ़सी पर इस सीज़न के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • फुटबॉल की टॉप लीग बीआरआई लीग एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है.
  • इंडोनेशिया में शनिवार को एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा और भगदड़ में करीब 129 लोग शिकार हुये हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. इसे दुनिया में हुए अब तक के सबसे बड़े स्टेडियम हादसों में से एक कहा जा रहा है.
  • इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत के पुलिस प्रमुख निको अफ़िन्टा ने बताया कि अपनी टीम को मैच हारता देख कुछ लोग फुटबॉल पिच की ओर भागे और उन्हें रोकने के प्रयास के दौरान हालात बेकाबू हो गये
  • अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए. इस अफरा-तफरी में स्टेडियम में भगदड़ मच गई
Share.