यहां हम ऐसे अभ्यर्थी के बारे में बता रहें हैं, जिसने खेती की और तीन बार यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर आईएएस बना।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले किसान पुत्र रवि कुमार सिहाग स्नातक की पढ़ाई करते हुए पिता के साथ खेती का काम भी करते थे। हिंदी मीडियम से तैयारी करने वाले रवि ने साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त की और फिर आईएएस बने।
क्योंकि ज्यादातर चीजें अंग्रेजी में होती हैं। ऐसे में वह अंग्रेजी स्टडी मटेरियल को समझ कर उसका हिंदी नोट्स बनाते थे और उसी से तैयारी करते थे। रवि के अनुसार अगर कड़ी मेहनत से सही दिशा में तैयारी की जाए, तो किसी भी भाषा से यूपीएससी की परीक्षा को पास किया जा सकता है।
रवि ने एक नहीं बल्कि तीन बार यूपीएससी परीक्षा पास की। पहली बार 2018 में परीक्षा पास की और 337वीं रैंक प्राप्त की। दूसरी बार 2019 में भी परीक्षा पास की और 317वीं रैंक प्राप्त की। तीसरी बार 2021 में परीक्षा पास की और 18वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बनें।