जालौन में विशाल दंगल का आयोजन हुआ 150 से ज्यादा पहलवानों ने लिया हिस्सा
जालौन के उरई में बुधवार को रामकुंड के पीछे बनाए गए स्टेडियम में विशाल दंगल मेले का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक देश के नामी महिला और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए जिसमें महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने अपने इनाम के हिसाब से कुश्ती लड़ते हुए जीत हासिल की। हरियाणा की पहलवान पूनम ने गाजियाबाद की पहलवान अंशु को हराकर 31000 रुपए का पुरस्कार जीता।
इस दंगल का आयोजन उरई के भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा ने किया इस दंगल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज सभा सांसद दिनेश शर्मा द्वारा किया जाना था, मगर लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया जिसके बाद इसका शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक महिला और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया जिसमें दूर-दूर से दंगल देखने आए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजयचौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उदयन पलीवाल,सभासद सनी चौहान, अनुज नाग, प्रशांत बाबा, कमलेश प्रजापति तथा और भी गन्यमान लोग मौजूद रहे