वृन्दावन परिक्रमा मार्ग मे खाद्य पदार्थो मे हो रही मिलावट विभाग है बेखबर
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■
- खाद्य सामग्री मे सडी गली सामग्री का प्रयोग जन जीवन व सेहत पर डालेगा बुरा असर।
- खाद्य पदार्थो मे हो रही मिलावट विभाग पर उठ रहे हैं प्रश्न चिन्ह
- वृन्दाबन धाम मे सडे गले बदबूदार खाद्य पदार्थो की बिक्री होगी श्रद्धालुजन की सोच से परे है मामला
- अगर खाद्य विभाग सतर्क रहे तो आने वाले श्रद्धालुजनो को बीमारियो और आर्थिक दोहन से बचाया जा सकेगा।
वृन्दावन परिक्रमा मार्ग मे खाद्य पदार्थो मे हो रही मिलावट विभाग है बेखबर
यह मामला तेजी से वायरल होता हुआ जा रहा है।
मथुरा जिले के वृन्दाबन धाम मे सडे गले बदबूदार खाद्य पदार्थो की बिक्री होगी श्रद्धालुजन ये सोच भी नही सकते लेकिन ऐसा हो रहा है।
वृन्दावन परिक्रमा मार्ग मे ऐसा चल रहा है जहां आलू की टिक्की सहित अन्य चाट की खाद्य सामग्री मे सडी गली सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
सम्बन्धित विभाग को गम्भीरता से परिक्रमा मार्ग मे लगने वाली खाद्य पदार्थो और फलो की दुकानो की जांच करनी चाहिये। जिससे आने वाले श्रद्धालुजनो को बीमारियो और आर्थिक दोहन से बचाया जा सके।
ये सामान हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है। कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है, लेकिन यदि थोड़ी सी जागरूकता और सतर्कता से मिलावट को आसानी से पकड़ा जा सकता है। खाद्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में खाद्य पदार्थों के 67 प्रतिशत सैंपल पिछले वित्तीय वर्ष में फेल हुए।