बैदिक मन्त्रो के बीच डोंगा पूजन संपन्न
प्रतापपुर, देवरिया, जिले की एकमात्र चीनी मिल ,बजाज सुगर इंडस्ट्री, लिमिटेड, प्रतापपुर का डोंगा पूजन बैदिक मन्त्रो के बीच सम्पन्न हुआ।
चीनी मिल प्रशासन द्वारा पहले मां हद्हदवा भवानी का पूजन अर्चन के बाद कांटा पूजन बैल गाड़ी व ट्रेक्टर का करके डोंगा पूजन किया गया।डोंगा पूजन मुख्य अतिथि सलेमपुर के सांसद मा0 रविन्द्र कुशवाहा के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।उपस्थित सभी लोगो ने डोंगा में गन्ना डालकर चीनी मिल को सुचारू रूप से चलने की माँ हदहदवा भवानी से मंगल कामना किया।इस मौके पर जजमान असीम कुमार श्रीवास्तव यूनिट हेड और गिरीश कुमार पांडेय प्रोडक्शन मैनेजर रहे।पुरोहित अछैबर पांडेय व जयप्रकाश पांडेय रहे।इस मौके पर विधायक जीरादेई अमरजीत कुशवाहा, एच0 के0 शर्मा केन हेड,वी0 पी0 सिंह इजि0 हेड,आर0एस0 पांडेय केन मैनेजर, अमित श्रीवास्तव आई0 टी0 हेड,राजेश मठपाल एच0 आर0,राकेश मिश्रा, अभिषेक पांडेय, किसान पारस नाथ सिंह, बलिस्टर सिंह, योगेंद्र राय, जितेंद्र यादव, रूपनारायण पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, डा जगरनाथ सिंह,अरविंद सहाय कुशवाहा, नागेंद्र दिक्छित,आर0एन0 शर्मा,वासुदेव सिंह, उपस्थित रहे