जनपद जालौन: उरई में खेतों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
■ फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई और किसानों की फसलें बचा ली गईं।
उरई (जालौन) — जनपद जालौन की उरई स्थित बस स्टैंड के आगे काशीराम कॉलोनी और नागधाम के आसपास के खेतों में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि लोगों में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में चालक सूर्यभान सिंह, चालक लखन सिंह, फायरमैन सतीश कुमार, मुकुट सिंह सहित अन्य फायरमैन और पीआरडी जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले आवासीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रही आग को नियंत्रित किया।
थोड़ी ही देर में और भी दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और खेतों में तेजी से फैलती आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। टीम ने पूर्ण गंभीरता से स्थिति को संभालते हुए आग को फैलने से रोका और खेतों में खड़ी व कट चुकी फसलों को सुरक्षित किया।
फायर ब्रिगेड की तत्परता और समन्वित प्रयासों के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई और किसानों की फसलें आग की चपेट में आने से बच गईं।
ऐसी ही ताज़ा और बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ — Focus News 24×7 पर। धन्यवाद!





