UP के सुल्तानपुर मे क्लास 4 मे पढ़ने वाले बच्चे का किडनेप के बाद मर्डर कर दिया गया।

5 लाख की फिरौती मांगी गई थी.. पौने 4 लाख तय भी हुए मगर 35 घंटे बाद बालक की लाश मिली।

हत्यारोपी आसिफ उर्फ़ सोनू अरेस्ट हैं। आसिफ ने पुलिस से कहा उस पर 5 लाख का कर्ज था, वो उतारने के लिए किडनेप किया था।

बालक के पिता शकील अहमद ने इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की हैं।

इस मामले मे और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

Share.