ब्रिटेन (Britain) के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) होंगे या फिर लिज ट्रस (Liz Truss),

इसकी घोषणा सोमवार को की जाएगी. बताया जा रहा है कि लिज ट्रस के ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री (Britain Next Prime Minister) बनने की संभावना ज्यादा है. पूर्व विदेश सचिव लिज ट्रस को पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के मुकाबले ज्यादा सपोर्ट मिलता दिख रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के क्वीन एलिजाबेथ II को इस्तीफा सौंपने से पहले सोमवार को चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी.

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार लिज ट्रस (Liz Truss) को अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक के मुकाबले भारी समर्थन मिल रहा है. ये लगभग अब साफ हो गया है कि लिज ट्रस ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी.

Share.