उरई में हुआ मैक्स लाइफ इन्सुरेंस के ऑफिस का उदघाटन

लखनऊ से रीजनल मैनेजर नवीन श्रीवास्तव तथा ब्रांच मैनेजर कमल श्रीवास्तव ट्रेनिंग मैनेजर प्रत्युश के साथ श्री गणेश लक्ष्मी जी की पूजा के बाद फीता काटकर नई ब्रांच का उदघाटन किया

इस दौरान उन्होंने एडवाइजर हिमांशु गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शहवाज, वंदना सैनी, सुनील जी, शैलजा जी एवं अन्य के कार्य से प्रभावित होकर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा मैक्स लाइफ इन्सुरेंस कंपनी का एजेंडा काम करने का तरीका प्रोडक्ट की नॉलेज के बारे में बताया तो वहीँ ब्रांच मैनेजर कमल श्रीवास्तव ने कैसे सीमित समय से थोड़ा सा समय निकाल कर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के व्यक्ति न केवल अपनी आय को बढ़ा सकता है बल्कि अपने परिवार जन एवं करीबी लोगों बीमा की उचित सलाह देकर उनका भविष्य मजबूत बना सकते हैं

इस मौके पर कंपनी में कार्यरत मैनेजर गौरव गुप्ता, भुवनेन्द्र सिंह, नमन, दीपक, अश्वनी सैनी, चन्द्रलता सक्सेना, प्रभाष सहित लगभग एक सैकड़ा मैक्स कंपनी की उरई ब्रांच के बीमा सलाहकार उपस्थित रहे नारी शक्ति की उपस्थित सराहनीय रही जबकि कंपनी के रीजनल मैनेजर जी ने बताया कि मैक्स कंपनी के पैन इंडिया में लगभग 350 से ज्यादा ऑफिस हैं और अब उनका काफ़ी तेजी से विस्तार करने का मिसन है ताकि देश का अंतिम व्यक्ति भी कंपनी के प्रोडक्ट का लाभ ले सके।

Share.