मोठ,बामौर व मऊरानीपुर ने जीत दर्ज की
मास्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

 रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■

मोठ,बामौर व मऊरानीपुर ने जीत दर्ज की
मास्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बी .के. डी. मैदान पर किया गया । मोठ,बामौर और मऊरानीपुर ने अपने अपने मैच जीत कर पूर्ण अंक अर्जित किए।
इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ के सचिव और वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेन्द्र यादव ने टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
पहला मैच मोठ और बंगरा के बीच खेला गया।बल्लेबाजी करने उतरी बंगरा ने निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए ।।बंगरा की ओर से अमरदीप ने 24 तथा अनिल ने 16 रन बनाए। मोठ की ओर से महेंद्र सिंह ने 3 विकेट और डॉक्टर देवेन्द्र ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोठ ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। मोठ की ओर से अजय प्रजापति ने 62 , महेंद्र सिंह ने 35 व गिरीश श्रीवास्तव ने 21 रनो का योगदान दिया।बंगरा की ओर से राजेंद्र वर्मा ने 2 विकेट लिए ।
दूसरा मैच बामौर और गुरसराय के बीच खेला गया।जिसमें निर्धारित 15 ओवर में गुरसराय ने 131 रन बनाए । गुरसराय की ओर से रवि कुशवाहा ने 44 और शिवम ने 35 रनो का योगदान दिया । बमौर की ओर से नारायण राजपूत ने 2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बामौर ने रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रनो जरूरत थी,प्रहलाद ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई । बामौर की ओर से जितेंद्र ने 38 और गुलाब ने 28 रनो का योगदान दिया ।गुरसराय की ओर से शिवम शर्मा ने 3 विकेट तथा अजय ने 2 विकेट लिए ।
तीसरा मैच मऊरानीपुर और चिरगांव के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चिरगांव ने निर्धारित15 ओवर में 132 रन बनाए ।चिरगांव की ओर से रवि यादव ने 56 रन और राघवेंद्र 41 रनो का योगदान दिया। मऊ की ओर से राजमोहन, इस्लाम, अनुज,राजू ; ने क्रमशः एक एक विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊरानीपुर ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल किया।मऊरानीपुर की ओर से प्रभात यादव ने 43 और राजू यादव 34 रनो का योगदान दिया।मऊ की ओर से रवि व राकेश ने एक एक विकेट लिया।
इस अवसर पर आनंद यादव , रितुल त्रिपाठी, विमल यादव ,मनीत राजपूत ,मनोज शर्मा ,प्रदीप कुशवाहा ,मुखिया ,आदि उपस्थित रहे।

Share.