लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ।
#################
रिपोर्ट : अख्तर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
बनकटा देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर,पटेल चौक सोहनपुर बाज़ार मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में मनाई गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंदर कुशवाहा सांसद सलेमपुर एवं विशिष्ट अतिथि सभा कुंवर कुशवाहा विधायक भाटपार रानी रहे।
- कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निम्न सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास के क्रम में
- नवादा से पिपरा दक्षिण पट्टी से होते हुए परोहा चौराहा तक,
- रामपुर मिल गेट से मिश्रौली होते हुए हरेराम चौराहे तक ,
- बहियारी बघेल से बनकटा अमेठी होते हुए ऐठी तक ,
- लार सर्कड़ा से सजाँव होते हुए अजना चौराहे तक, का लोकार्पण एवं
- भींगारी बाज़ार से करौदा होते हुए जास पार बंगरा बाजार तक ,
- बखरी से परसिया छितनी सिंह नियारवा होते हुए रतसिया तक,
- लार से बल्डिंहा परशुराम तक का शिलांन्यास
सांसद रविंदर कुशवाहा द्वारा सम्पन्न किया गया। मंच का संचालन भाजपा वरिष्ठ नेता संतोष पटेल ने किया।
इस अवसर पर विधायक बरहज दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा , भा.ज.पा.के वरिष्ठ युवा नेता शम्स परवेज, भाजपा के मंडल बनकटा के अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय्, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, प्रधान इंगूरी धर्मेंद्र कुशवाहा, राजेश शाह राहुल सिंह ,सत्य प्रकाश एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।