वाराणसी सराफा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अपने व्यापारियों के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिला

https://focusnews24x7.com
रिपोर्ट:  सोनी पांडे वाराणसी

 ■पुलिस कमिश्नर को दिया पांच सूत्रीय मांगों का पत्रक।

आज वाराणसी सराफा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अपने व्यापारियों के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलकर सर्राफा कारोबारी के साथ लगातार हो रही लूट हत्या की घटना को देखते हुए पांच सूत्रीय मांग सर्राफा बाजार एवं व्यवसायिओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाए ।

वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के अंतर्गत बाजारों में फैंटम दस्ते का गश्त बढा़या जाए !
सभी थानों पर सर्राफा कारोबारीयो के साथ मासिक बैठक किया जाए ताकि उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निवारण हो सके !
सर्राफा कारोबारीयो के आवेदित शस्त्र लाइसेंस का अविलम्ब निस्तारण किया जाए ।
विभिन्न थाना क्षेत्र में स्वर्णकार या सर्राफा व्यवसायी के साथ हुई अपराधिक घटनाएं जिनका खुलासा न हुआ हो उन्हें भी संज्ञान में लेने का कष्ट करें ।
सर्राफा कारोबारी की सुरक्षा को लेकर दिया गया ज्ञापन
अध्यक्ष किशन सेठ ने बताया कि लूट और हत्या की घटनाओं से व्यापारी भयभीत है भय का माहौल व्याप्त है पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे में व्यापार कैसे करें
■सरकार को व्यापारियों की सुरक्षा की प्राथमिकता लेनी चाहिए
■सरकार की तरफ से सर्राफा कारोबारी का 50 लाख का बीमा हो
महामंत्री मुकुंद सेठ ने कहा कि सरकार सराफा कारोबारी को अभिलंब शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जो आवेदन कर्ता हो।
संरक्षक कमल कुमार सिंह ने कहा सभी थानों पर मासिक बैठक हो जिसमें कारोबारी अपनी समस्या को अवगत करा सके।
पत्र देने में अध्यक्ष किशन सेठ संरक्षक कमल कुमार सिंह संयोजक राजकुमार सेठ महामंत्री मुकुंद सेठ कोषाध्यक्ष रत्नाकर वर्मा मीडिया प्रभारी रोहित सेठ संगठन मंत्री सुनील सेठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ संगठन मंत्री पप्पू सेठ राजू सेठ सदस्य अखिलेश वर्मा आशीष सेठ विधिक सलाहकार विशाल सेठ रजत सेठ मीरापुर बसही व्यापार मंडल के संरक्षक महेश्वर सिंह भोजूबीर व्यापार मंडल के संरक्षक आनंद सोनकर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के वाराणसी सराफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ साथ अन्य व्यापारी मौजूद थे

Share.

मेरे अल्फ़ाज.......... मैं पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार हूँ | मैं चाहूँ तो, राई का पहाड़ बना दूं | या महज़ ,आरोप की सज़ा सुना दूं मैं चाहूँ तो बिन बात ,की हवा बना दूं या किसी ,उठती आवाज़ की भ्रूण हत्या करवा दूं मैं विधि का विधान हूँ हां मैं पत्रकार हूँ |