तीन दिवसीय अघोर चतुर्दशी समारोह व भजन संध्या का आयोजन 31 से 02 सितंबर 24 तक।
रिपोर्ट: सोनी पांडे। वाराणसी
वाराणसी, लंका अस्सी रोड स्थित होटल किंग्स बनारस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अघोर पीठ हरिश्चंद्र घाट काशी के पीठाधीश्वर उग्र चंडेश्वर कपाली (कपाली बाबा) ने बताया कि अघोर चतुर्दशी के पावन पर्व पर
परम् पूज्य अघोराचार्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम जी की 425 वी जयंती के अवसर पर
विभिन्न कार्यक्रम व भजन संध्या एक शाम महाकाल के नाम का आयोजन 31 अगस्त से 02 सितंबर तक भव्य रूप से मनाया जायेगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए कपाली बाबा ने बताया कि 31 अगस्त को रात्रि शमशान पीठ पूजन, योगिनी चक्रानुस्ठान, 01 सितंबर को मध्य रात्रि बाबा का पूजन तथा 02 सितंबर को स्ट्रार्चन, बाबा कीनाराम जन्मोत्सव, विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
कपाली बाबा ने बताया कि
02 सितंबर सायं भजन संध्या “एक शाम महाकाल के नाम”
में देश के नामचीन कलाकार भाग लेंगे।
जिसमे
■विजय राजपूत (हरियाणा),
■सुनील शर्मा (राजस्थान),
■बिट्टू महाराज (उज्जैन),
■भरत शर्मा (निगुण समाट),
■राजन तिवारी,
■अमलेश शुक्ला
■अमन सहित अन्य कलाकार भाग लेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित महेंद्र प्रसन्ना व उनके साथियों द्वारा किया जाएगा।
बाबा ने बताया कि भजन संध्या का आयोजन चेतसिंह किला शिवाला वाराणसी में आयोजित हैं बाकी सब आयोजन हरिश्चंद्र घाट पर होंगे।
इस अवसर पर पीठ संचालक राजकुमार, केशरी प्रभु नाथ सिंह, अरविंद गुप्ता, महेंद्र साहनी, आदित्य आनंद, योगेश यादव, दिलीप मौर्या, राघवेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे