बरनाया में स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की पुण्य स्मृति में चल रहा श्री रामलीला आयोजन

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

आज ग्राम बरनाया में स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित श्री रामलीला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि श्री जवाहर लाल राजपूत जी विधायक गरौठा जी के करकमलों द्वार भगवान की आरती की गयी।

जिसमें प्रमुख रूप से श्री दिनेश राजपूत पूर्व प्रधान बसोबाई, श्री राजेंद्र सिंह सेंगर जी प्रधान बड़ोखरी, श्री कोमल राजपूत जी प्रधान पहाड़पुरा, श्री मुकेश गौतम जी प्रधान शाहजहाँपुर, सतीश चंद्र राजपूत, सुरजीत राजपूत, मुल्ले महाराज, महेंद्र राजपूत, मुकेश राजपूत, मानवेन्द्र राजपूत, समेत भारी संख्या में दर्शक एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक यशवंत सिंह राजपूत प्रधान बरनाया एवं अध्यक्ष घनश्याम राजपूत पूर्व प्रधान द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं प्रबंधक भरत राजपूत द्वारा सभी अतिथियों को राम मंदिर का चित्र भेंट किया गया ।

इस अवसर पर राजेंद्र सर, पंचम सिंह राजपूत, ठाकुरदास राजपूत, जानकी पटेल, भगवान दस राजपूत, घनाराम लल्ला, पंचू ठेकेदार सहित भारी संख्या में ग्राम एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे तथा हास्य कलाकार पंचम अलवेला ने सभी को अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर दिया।

Share.