रामश्री पब्लिक स्कूल का शानदार सीबीएसई परिणाम: विद्यार्थियों ने बढ़ाया विद्यालय का मान

चेयरमैन डॉ. सी. पी. गुप्ता ने छात्रों को दी बधाई, कहा- “मेहनत और संस्कार ही सफलता की कुंजी”
उरई (जालौन), 13 मई।
रामश्री पब्लिक स्कूल, उरई के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। मंगलवार को घोषित परिणामों में सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) और सेकेंडरी (कक्षा 10) दोनों स्तरों पर छात्रों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित किए।
कक्षा 12 में गगन वर्मा ने 95.4% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। विज्ञान वर्ग में निखिल प्रताप और ह्यूमैनिटीज वर्ग में मनस्वी सेठ ने 95.2% अंक हासिल किए। वहीं, कॉमर्स वर्ग में तनिष्का पटेल ने 93.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।कक्षा 10 में अगम्य जैन और शुभांगी गुप्ता ने 92% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।इस वर्ष कक्षा 12 में कुल 170 में से 159 छात्र सफल रहे, जबकि कक्षा 10 में 363 में से 340 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों में संस्कृति गुप्ता, अनुष्का तिवारी, अभय प्रताप सिंह, दिव्यांशु अग्रवाल, कनिष्क पटेल, अभिव्यक्ति खन्ना, मुकुल माहेश्वरी, साक्षी चंसोलिया और पूर्वी गुप्ता शामिल हैं।विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सी. पी. गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और अच्छे संस्कार ही छात्रों को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर दीपा ऋषि विजय, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सेंगर एवं शिक्षकगण अंशुल गौरव दरियानी, राघव श्रीवास्तव, गौरव शर्मा, विपिन वर्मा, आशीष अवस्थी, शिवाजी बुंदेला, मीनू अंसारी, राधा रमण और पूजा दीक्षित भी उपस्थित रहे।





