गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार प्रतापपुर देवरिया 21 अक्टूबर शुक्रवार थाना क्षेत्र श्रीरामपुर के चकिया कोठी स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थिति में रोक कर चेकिंग किया वे दोनों भयभीत होकर इधर-उधर की बातें करने लगे पुलिस को शक हुआ तो बाइक पर लगा बोरे को खोलने को कहें इस पर दोनों संदिग्ध घबराकर भागने के प्रयास किए पुलिस दोनों को पकड़ ली और बोरी की चेकिंग की उसमें से 9 किलो 850 ग्राम गाजा बरामद हुआ
पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाई पूछताछ में एक का नाम सुनील चौधरी पुत्र छबीला चौधरी ग्राम नवापुरा अहिरौली वार्ड नंबर दो थाना दोहरीघाट जिला मऊ दूसरा तस्कर राजकुमार चौधरी पुत्र रामराज चौधरी ग्राम भुरनपुरा थाना बड़हलगंज गोरखपुर के रूप में बताया दोनों तस्करों के ऊपर धारा 8 बटा 20 एनडी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया
इस संबंध में नए थाने के नए थाना अध्यक्ष राजू सिंह से पूछे जाने पर बताया कि यूपी और बिहार सीमा क्षेत्र पर स्थित नए थाना के बनने से अपराध से लेकर तस्करी पर काबू पाया जाएगा हमारा प्रयास रहेगा कि बॉर्डर पर कोई भी गलत गतिविधि ना हो