टहरौली महोत्सव 6-7 और 8 फरवरी में –
बिभिन्न तरह की प्रतिभाओ को निखारना महोत्सव का उद्देश्य
रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां प्रदेश
प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली किले के मुख्य द्वार पर प्रथम टहरौली महोत्सव हेतु तैयारियां शुरू हो गईं हैं। जन सहयोग से होने बाले टहरौली महोत्सव में सांस्कृतिक और समसामयिक कार्यक्रमों का समागम होगा।
इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जाएगा। 3 दिवसीय कार्यक्रम में भजन संध्या, लोकगीत, कवि सम्मेलन आदि आयोजन किये जायेंगे साथ ही मंच के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओ को तराशा जायेगा ।
इसके लिये कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इस मौके पर रविन्द्र कुमार सोनी, रिंकू दीक्षित, नीलेश द्विवेदी माते, कृष्ण बिहारी गुप्ता, अमित जैन, अशोक सोनी, आशीष उपाध्याय, आदित्य चौहान,गोलू गुप्ता, पुष्पेन्द्र रिछारिया, सोनू राना, गीता सोनी, डॉ मोना राजा, दिनेश सेंगर, आनंद रावत, राजू गुप्ता, मनोज तिवारी, रविन्द्र बिरथरे, भारत तिवारी, गोविंद प्रतीक, अनुराग खरे, यश प्रताप सिंह, राघवेन्द्र पस्तोर बिजना, निक्की शर्मा, राजू पारासर, सेपू रावत, सम्राट उपाध्याय, सत्येंद्र राना, शशांक सोनी, विशाल सोनी, कैलाश महरौलिया, शैलेंद्र दीक्षित, राहुल अहिरवार, हुकुम सिंह राजपूत, आयुष उपाध्याय, जालम आर्य, संजू बाबा, अजय पटेल, शिवांशु यादव आदि उपस्थित रहे।
टहरौली महोत्सव के सम्बन्ध मे आयोजको ने क्या कहा आईये आपको भी सुनवाते है